झमाझम खबरें

सुशासन का पहला साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

सुशासन का पहला साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

गौरेला पेंड्रा मरवाही:;मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के सुशासन का पहला साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय गौरेला में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में दिव्यांगजन, वरिष्ठजन, पेंशनर और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त दिव्यांगजनों का खेल-कूद एवं सम्मान कार्यकम आयोजित किया गया। साथ ही कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला में शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम निःशक्तजन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त निःशक्तजन खिलाडियों एवं जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यागजनों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत तीन दम्पत्तियों को पचास-पचास हजार रुपए का चेक और निःशक्तजन स्वरोजगार योजनान्तर्गत एक हितग्राही को वित्त विकास निगम से 4.25 लाख रुपए ऋण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निःशक्तजन, वरिष्ठजन एवं पेंशनर संघ से आये सभी लोगों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुश्री ऋचा चंद्राकर डिप्टी कलेक्टर सह प्रभारी सहायक संचालक समाज कल्याण, बृजलाल सिंह राठौर, पवन पैकरा, पेंशनर संघ से प्रकाश नामदेव, रामनरेश शर्मा, अनुपम जे. मैथ्यू, एस.एस. खुसरो बहुउददेशीय पुनर्वास सहायक कार्यकर्ता, दिव्यांग मितान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वास गोवर्धन ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!