
छत्तीसगढ़ राज्य में चुनावी आगाज हो चूका है और प्रबल दावेदारी के साथ मैदान में प्रत्याशी उतर गए और वही भाजपा पार्टी से जिला पंचायत पद प्रत्याशी के लिए क्षेत्र क्रमांक 07 से राधाबाई सोनवानी टिकट के लिए दाव खेली है टिकट के इंतजार में है और वही जिला पंचायत पद के लिए दावेदारों में टिकट के लिए होड़ मची हुई है। सभी पार्टी से अपनी प्रतिभा बता कर पार्टी से टिकट हासिल करने के लिए एंडी चोटी एक करने के लिए लगे है। वही पार्टी अब किसे अपने प्रत्याशी घोषित कर चुनावी रण में उतारेगी इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है। वही प्रत्याशी राधाबाई सोनवानी से बात किए तो बताया गया की अगर पार्टी मुझे टिकट दें कर चुनावी रण में उतरती है तो मै पूर्ण बहुमत के साथ क्षेत्र क्रमांक 07 में प्रबल दावेदारी के साथ जीत हासिल करुँगी।





