
गौरेला पेंड्रा मरवाही । आज जिले के दो नगर पालिका और 1 नगर पंचायत में चुनाव हो रहे हैं। जिला मुख्यालय के मतदान केंद्रों के साथ जिले के सभी केंद्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं। इन सबके बीच जिलेवासियों की निगाहें पेंड्रा नगर पालिका पर विशेष रूप से टिकी हुई है। क्यों पेंड्रा नगर पालिका मे राजनीती पार्टी की प्रत्याशी को पाछाड़ निर्दलीय प्रत्याशी आगे था। क्यूँ की तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस से ही था जो टिकट न मिलने से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे मैदान मे डाटे रहे क्या फिर दुबारा इस बार कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी का किला भेदने में निर्दलीय प्रत्याशी सफल होगी या फिर भाजपा हैट्रिक लगाएगी यह तो 15 फरवरी को मतगणना के दिन ही स्पष्ट हो पायेगा। दो प्रत्याशी के बिच पिछले 5 वर्षो की पेंड्रा नगर का विकास को ले कर वाद या प्रत्यारोप का खेल भी चल रहा था जिसको लेकर सोशल मीडिया में भी कई बातें वायरल हुई थी। इन सब तमाम परिस्थितियों के बीच भाजपा पार्टी के प्रमुख प्रत्याशी ने अपने चुनावी रणनीति से कही बाजी न मर ले। मतदाता आज अपने मतदान से फैसला करेंगे कि नगर पालिका अध्यक्ष का अगला ताज आखिर कौन पहनने वाला है। इधर निर्दलीय प्रत्याशी का दावा है। कि वर्तमान स्थिति को देखकर हर कोई यही कयास लगा रहे हैं कि इस बार ऑटो छाप निर्दलीय प्रत्याशी का लहर है





