
कोरबा :: जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी राजकुमार पसान बैरा खोडरी तीनों पंचायत में परिवर्तन रैली एवं आशीर्वाद रैली निकाल रहे हैं उनके चुनाव प्रचार में आ जाने से उनके जन समर्थकों में काफी हर्ष का माहौल है क्योंकि राजकुमार का जन्म पसान में हुआ जो मातिन क्षेत्र का एक भाग है वह अपने मातिन क्षेत्र यही पले बढ़े सबसे उनकी मित्रता है हर वर्ग चाहे बच्चा हो बुजुर्ग हो माता बहन हो सबसे उनकी एक अच्छा तालमेल देखने को मिलता है आज इसी कड़ी में उनकी परिवर्तन यात्रा एवं आशीर्वाद रैली जहां-जहां से
निकल रही है वहां पर जनता के द्वारा जश्न मनाया जा रहा है आज तक ऐसा जन समर्थन अब तक नहीं देखा गया कि जिस एरिया से चुनावी प्रत्याशी निकल रहा उसे एरिया के लोग नाच गा के उसका स्वागत कर रहे हैं राजकुमार एक शिक्षित संघर्षशील कर्मठ प्रत्याशी हैं जनता से अपना पक्ष रख रहे हैं एवं जनता की समस्या का समाधान भी बता रहे हैं जिससे जानते में उनके प्रति विश्वास देखने को मिल रहा है
ग्राम वासियों का कहना है :-
पिछले 15 साल पूर्व जनपद सदस्य के द्वारा जो भी वादे किए गए वह पूरे नहीं किए गए जहां उनके द्वारा काम किया गया वहां भ्रष्टाचार की समस्या बनी रही उनके द्वारा बनाए गए सीसी रोड भ्रष्टाचार की मिसाल बन गई आज क्षेत्र में राशन कार्ड पेंशन आवास शौचालय ऐसे तमाम शासकीय योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को नहीं मिल रहा है ग्राम वासियो में पूर्व जनपद सदस्य को लेकर काफी रोष एवं हताशा एवं निराशा देखने को मिल रही है ग्राम वासियों ने इस बार अपने गांव के बेटे राजकुमार के प्रति अपना विश्वास जताया है
राजकुमार से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि :-
मेरे गांव के लिए मेरे क्षेत्र के लिए आज तक पूर्व जनपद सदस्य के द्वारा किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं चलाया गया उनके द्वारा मेरे गांव के तीनों पंचायत को लूटा गया है गांव के लोगों को और गरीब बनाया गया है मेरे गांव के जनता मेरे माता, बहनों को कॉलेज के लिए, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए, बैंक के लिए, जिला से दूरी के लिए, पूर्व जनपद सदस्य के द्वारा कोई विकास कार्य और कोई लड़ाई नहीं लड़ी गई जिसके लिए आज गांव वालों ने गांव के बेटे मुझे अपना आशीर्वाद दिया है आज जिस तरीके से मुझे मेरे तीनों पंचायत वासियों का आशीर्वाद और प्रेम मिल रहा है उसके लिए जीवन भर उनका मैं ऋणि रहूंगा अपने क्षेत्र में बदलाव के लिए विकास के लिए मेरा जीवन समर्पित रहेगा अपने तीनों पंचायत के क्षेत्र वासियों को जनता को माता बहनों को भाइयों को मैं प्रणाम करता हूं जय जोहार जय मां मतीन दाई राजकुमार युवा है उनमें जन सेवा का भाव सदैव से रहा है क्षेत्र में इस तरह से प्रत्याशी मिल पाना संभव नहीं है शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के क्षेत्र में राजनीतिक परिवार में होने का अनुभव पंचायती काम को करने का अनुभव और साथ में समाजशास्त्र राजनीतिक शास्त्र एवं वकालत की पढ़ाई एक अच्छा तालमेल उनके व्यवहार में देखने को मिल रहा है पूरे क्षेत्र वासियों का कहना है कि इस बार ट्रैक्टर घर-घर चलेगा





