राजनीती

निर्दलीय प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से पूर्णिमा कपूर पैकरा की शानदार जीत

निर्दलीय प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से पूर्णिमा कपूर पैकरा की शानदार जीत

पेंड्रा:- पूर्णिमा कपूर पैकरा क्षेत्र क्रमांक 06 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार के रूप में रही है इसमें भारतीय जनता पार्टी के समर्पित प्रत्याशी शकुंतला अर्मो को चुनावी मैदान में उतारा था , जिसमें 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे

जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी पूर्णिमा कपूर पैकरा ने शानदार जीत हासिल की है। जिसमें क्षेत्र क्रमांक 06 के , लाटा, मुरमुर, सोनबचरवार,पनकोटा,आमा डाँड़, घघरा,बसंतपुर,जाटादेवरी,नवागांव,टंगियामार, कंचन्डीह, तिलोरा, देवरी कला, सकोला, कोटमी कला, दमदम, एंव ,गोंढा,के समस्त देवतुल्य जनता का एकतरफा जनसमर्थन आशीर्वाद मिला जिससे शानदार जीत की हूँ ,जिससे मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।

और निश्चित ही उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!