रायपुर

कोटा ग्राम पंचायत कोनचरा से महिला प्रत्याशी संतोषी गनपत मरावी बने कोनचरा पंचायत के सरपंच  बिलासपुर जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की खास रिपोर्ट

कोटा ग्राम पंचायत कोनचरा से महिला प्रत्याशी संतोषी गनपत मरावी बने कोनचरा पंचायत के सरपंच

बिलासपुर जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की खास रिपोर्ट

बेलगहना /जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत कोनचरा में संतोषी मरावी ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की। इस जीत से गांव की राजनीति और विकास को नया मोड़ मिल सकती है। ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। अब गांव के लोग सड़क, बिजली, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उम्मीद लगाए बैठे हैं। संतोषी मरावी जीत के बाद कहा कि पंचायत में शासन की हर योजनाओं को पारदर्शिता के साथ हर ग्रामीण तक पहुंचाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। शिक्षा, राशन,आवास, वृद्धा पेंशन, सड़क और नाली जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोनचरा पंचायत कि विकास कार्य की गति को तेजी से किया जाएगा और सभी जाती, धर्म के लोगो को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।संतोषी मरावी ने कहा यह जीत जनता कि जीत है जिन्होंने परिवर्तन चाहा और मुझ पर विश्वास जताया अब मुझे जनता कि विश्वास पर खरा उतरना है…

समाचार विज्ञान के लिए सम्पर्क करें जीशान अंसारी को 6268626929

Back to top button
error: Content is protected !!