
जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की रिपोर्ट, बिलासपुर (कोटा) : रेतो से भरे दर्जनों ट्रेक्टरो की कोटा थाना में लाइने लगी..इससे पूर्व में भी पुलिस व राजस्व- विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक दर्जन से ऊपर ट्रेक्टर सहित 02 हाइवा पर कार्यवाही हो चुकी है..होली त्यौहार से पूर्व हुई कार्यवाही से परिवहन कर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है..मंगलवार को कोटा थाने में हुई शांति समिति की बैठक में रेत- परिवहन कर्ताओं पर हो रही लगातार प्रशासन की कार्यवाही को लेकर बीजेपी कांग्रेस के नेताओं सहित जनप्रतिनिधियो ने बैठक में मौजूद थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार के समक्ष अपना विरोध जताया था…चूंकि बैठक के दौरान प्रशिक्षु-आईपीएस सुमित कुमार सहित डीएसपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय हाईकोर्ट से जुड़े एक मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में उपस्थित होने के कारण शांति-समिति की बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए थे… जिसके कारण दोनों दलों के नेताओं व जन- प्रतिनिधियों की दोनों पुलिस-अधिकारियों से बात नहीं हो पाई थी!





