
कोरबा, पसान। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पसान की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर प्राचार्य अनिल कुमार कोरी ने सख्त रुख अपनाते हुए तहसीलदार कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया। दिलीप केडिया, पिता लक्ष्मण केडिया द्वारा स्कूल की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है।
इस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण रोकने हेतु स्टे आदेश जारी कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल की जमीन पर हो रहा यह अतिक्रमण लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ था। अब प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई से शाला प्रबंधन और आम जनता ने राहत की सांस ली है। प्राचार्य कोरी ने प्रशासन से मांग की है कि शासकीय भूमि की सीमांकन कराकर स्थायी समाधान किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।





