झमाझम खबरें

चर्चा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोंपियो के पास से इतने रुपए हुए जप्त


चर्चा पुलिस की बड़ी कार्यवाही लाखों का जुआ पकड़ाया, आरोंपियो के पास से इतने रुपए हुए जप्त

सौरभ साहू/कोरिया बैकुंठपुर। चरचा थाना पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही की है कार्यवाही में आरोपियों के पास से कुल 121900 रुपए का सामान जप्त किया गया है। मुखबिर सूचना पर थाना चरचा क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस लाइन कॉलोनी चरचा के एक घर पर अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है। आपको बता दें कि 11 अप्रैल 2024 को थाना चरचा में मुखबीर से सूचना मिली कि पोस्ट ऑफिस लाईन कॉलोनी चरचा में एक घर के अंदर कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें है जिसकी सूचना पर तत्काल एसडीओपी बैकुंठपुर के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर 07 जुआरियों आशीष कुमार पिता तेजनारायण, राहुल कुमार पिता जगदीश प्रसाद मोदनवाल, उमेश कुमार पिता देवशरण, विनोद खटिक पिता स्व. पुत्तू लाल खटिक, अनुज कुमार जायसवाल पिता शंकर जायसवाल, फिरोज खान पिता कामदार खान एवं राजकुमार पिता मोहन सिंह द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार-जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था। इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कुल 07 जुआरियो के पास से कुल 37400 रूपए नगदी एवं 06 नग मोबाईल किमती लगभग 84500 रू. कुल जुमला रकम 1,21,900 रूपए को जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 03(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत थाना चरचा में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।

यह आरोपी पकड़े गए,,

पकड़े गए आरोपियों में आशीष कुमार पिता तेजनारायण उम्र 35 वर्ष सा. चेरवापारा राहुल कुमार पिता जगदीश मोदनवाल उम्र 34 वर्ष सा. पूर्वी नेपाल गेट चरचा उमेश कुमार पिता देवशरण उम्र 35 वर्ष सा. बरतुंगा कालरी चिरमिरी विनोद खटिक पिता स्व. पुत्तुलाल खटिक उम्र 40 वर्ष सा. बडी बाजार चिरमिरी अनुज कुमार जायसवाल पिता शंकर प्रसाद उम्र 34 वर्ष सा. अखराडांड थाना खडगवां फिरोज खान पिता कामदार खान उम्र 45 वर्ष सा. बरतुंगा कालरी चिरमिरी राजकुमार पिता मोहन सिंह उम्र 27 वर्ष सा. अखराडांड थाना खडगवां शामिल है।

Back to top button
error: Content is protected !!