झमाझम खबरें

गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर 16.920 ब्लक लीटर गोवा व्हिस्की बरामद

गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर 16.920 ब्लक लीटर गोवा व्हिस्की बरामद

गौरेला पेंड्रा मरवाही, आबकारी वृत्त मरवाही की टीम द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम धनपुर में आरोपी मुकेश कुमार सोनी के संज्ञान आधिपत्य से लगभग 2 पेटी जिसमें 94 नग पाव कुल मात्रा 16.920 बल्क लीटर गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा मध्यप्रदेश में निर्मित एवं विक्रय हेतु वैध को बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 एवं अन्य के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है। जप्ती की कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, आबकारी उप निरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर, मुख्य आरक्षक प्रकाश सिंह ठाकुर, सुधीर मिश्रा एवं आबकारी आरक्षक इंद्रभान राठौर की टीम द्वारा की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!