प्रधानपाठक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी का भावभीनी विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित

प्रधानपाठक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी का भावभीनी विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित
धनगवां:- माध्यमिक शाला धनगवां के प्रधानपाठक श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी के सेवानिवृत्त होने पर शाला एवं संकुल स्तरीय भावभीनी विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती कमला मेश्राम (सरपंच धनगवां) एवं विशेष अतिथि श्री आर.पी. गुप्ता, श्रीमती गुप्ता, श्री सार्थक गुप्ता, श्री संतोष सोनी (बीआरसीसी गौरेला), श्रीमती निरुपमा नामदेव (प्रभारी प्राचार्य), पूर्व प्रधानपाठक श्री अमर सिंह भानू, भूतपूर्व सरपंच श्रीमती रीता सिंह सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संकुल एवं शाला परिवार के सभी शिक्षकों द्वारा पुष्प गुच्छ, पेन, श्रीफल, शाल, सफारी पीस, मोमेंटो, डायरी, फूल की थाली भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री मनहरण सिंह पोर्ते एवं श्रीमती प्रीति गुप्ता ने विदाई गीत प्रस्तुत कर माहौल भावुक कर दिया। श्री गुप्ता जी का जीवन परिचय श्री राम चंद्र राठौर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
समारोह में संकुल ललाती में नवपदस्थ शिक्षकों का स्वागत एवं संकुल से स्थानांतरित शिक्षिका श्रीमती मिलास पैकरा का स्नेहिल विदाई भी किया गया। स्मृतियों को संजोने हेतु फोटो व वीडियो कवरिंग श्री आत्माराम चौधरी ने की। संचालन शिक्षक श्री रत्नेश सोनी व श्री राजकुमार पटेल ने रोचक अंदाज में किया।
इस अवसर पर समस्त बच्चों, पालकों, अतिथियों एवं शिक्षकों के लिए विशेष भोज का आयोजन भी किया गया।
समारोह के अंत में श्री रामचंद्र राठौर द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
आयोजक:
शाला स्टाफ, मिडिल स्कूल धनगवां।





