गौरेला पेंड्रा मरवाही : केंद्र प्रवर्तित योजना NMEO योजना तहत जनप्रतिनिधि की उपस्थित मे किसानो को नि:शुल्क बीज का हुआ वितरण।

मिथलेश आयम : गौरेला पेंड्रा मरवाही : केंद्र प्रवर्तित योजना NMEO योजना तहत बीज वितरण क्लस्टर निमधा खुरपा में कृषि विभाग के उपसंचाल कृषि सत्यजीत कंवर और SADO रवींद्र कश्यप के निर्देश अनुसार शेख इरफ़ान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा मूंगफली और अरहर लगाने वाले चयनित किसानो को ग्राम पंचायत निमधा
और खुरपा भवन में किसान प्रशिक्षण के बाद बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित कर किसानो को निःशुल्क बीज वितरण जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया साथ ही बीज उपचार करने हेतु थायरम 2 ग्राम प्रति किलो बीज हिसाब से उपचारित करने की जानकारी दी गई साथ संतुलित उर्वरक प्रबंधन जिसमें नाईट्रोजन 45-45 kg फास्फोरस 50-60 kg पोटाश 25 -30 kg प्रति हैक्टेयर डालने की जानकारी दी मूंगफली लगाने के लिए कतार से कतार की दूरी 30cm पौधे से पौधे की दूरी 20 cm रखने की बात कहीं गई किसानो को दलहन तिलहन खेती करने रकबा बढ़ाने शासन की योजनाओं की पूरी जानकारी दिया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राजेश नंदिनी जनपद सदस्य सविता भानू ग्राम पंचायत सरपंच शकुन्तला सेंद्राम महेश धनराज भंवर किसान संगवारी बीज वितरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे





