झमाझम खबरें

शराब पीकर स्कूल आने और एडमिशन में पैसे वसूलने पर प्राचार्य निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

शराब पीकर स्कूल आने और एडमिशन में पैसे वसूलने पर प्राचार्य निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

बलौदाबाजार। राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच बलौदाबाजार जिले में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अर्जुनी स्थित आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को जिला कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। प्राचार्य पर एडमिशन के नाम पर पालकों से पैसे वसूलने, शराब पीकर स्कूल आने और स्टाफ से दुर्व्यवहार सहित कई गंभीर आरोप लगे थे।

शिकायत में आरोप था कि प्राचार्य अभिभावकों से एडमिशन प्रक्रिया में अवैध रूप से रकम वसूल रहे थे। साथ ही वे विद्यालय में शराब पीकर आते थे, जिससे स्कूल का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा था। इसके अलावा उनके खिलाफ सहकर्मियों और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने, अनुचित कदाचार, अमर्यादित व्यवहार और अनुशासनहीनता फैलाने की भी शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

इन शिकायतों को शिक्षा विभाग द्वारा जांच में लिया गया, जिसके बाद प्रकरण जिला कलेक्टर के पास पहुंचा। कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी प्राचार्य का निलंबन आदेश जारी कर दिया। निलंबन अवधि में उनकी तैनाती लोक शिक्षण संचालनालय में तय की गई है, ताकि विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था बाधित न हो और अन्य कर्मचारियों में अनुशासन का संदेश जाए।

कलेक्टर की इस कार्रवाई से जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है। शिक्षकों और प्राचार्यों को सख्त संदेश गया है कि अनुशासनहीनता और कदाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने भी इस कदम का स्वागत किया है, जिससे स्कूलों में स्वच्छ और अनुशासित वातावरण बनाए रखने में मदद मिलेगी।

जिले के अन्य स्कूलों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है और शिक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी शिक्षक या प्राचार्य के खिलाफ अनियमितता या अभद्र व्यवहार की शिकायतें प्राप्त होती हैं तो उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी

Back to top button
error: Content is protected !!