झमाझम खबरें

कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जीपीएम ने कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जीपीएम ने कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 17 जुलाई। प्रदेश के शासकीय सेवकों की लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जीपीएम ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन ने देय तिथि से महंगाई भत्ता भुगतान, लंबित एरियर्स, चार स्तरीय वेतनमान, पेंशनर्स के महंगाई भत्ता और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।

फेडरेशन के जिले के संयोजक डॉ. संजय शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी रेनाल्ड ग्राउंड, गौरेला में एकत्र हुए, जहां से उन्होंने नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्टोरेट तक मार्च किया। रैली में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ने के बावजूद कर्मचारियों और पेंशनर्स को देय महंगाई भत्ते का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है, जिससे परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है। फेडरेशन ने लंबित एरियर्स के त्वरित भुगतान और चार स्तरीय वेतनमान लागू करने की भी मांग की।

मांगों पर दिया गया जोर:

ज्ञापन में प्रमुख मांगों के रूप में:

1.देय तिथि से महंगाई भत्ते का भुगतान एवं लंबित एरियर्स का निराकरण

2.चार स्तरीय वेतनमान का शीघ्र क्रियान्वयन

3.पेंशनर्स के महंगाई भत्ते का भुगतान

कर्मचारी हित से जुड़े अन्य लंबित मामलों का निराकरण शामिल हैं।

संगठनों की सक्रिय भागीदारी:

रैली में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अनुसांगिक संगठनों के जिलाध्यक्ष और उनकी टीमें भी सक्रिय रूप से शामिल हुईं। उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधियों में विश्वास गोवर्धन, एम.पी. रौतेल, दिनेश राठौर, प्रकाश रैदास, प्रीतम, डॉ. अभिमन्यु सिंह, कोशले, सचिन तिवारी, कमाल खान, गीतेश्वर राठौर, ओमप्रकाश सोनवानी, गजेंद्र रात्रे, जनार्दन मंडल, अरविंद उर्मलिया, के.बी. दीक्षित, पुष्पेंद्र रघुवंश, अजय कुमार चौधरी, विनय राठौर, संजय सोनी, परसराम चौधरी, छोटेलाल वनवासी, हेमंत राठौर, गणेश सरोटै, सुपेत मरावी, महेंद्र मिश्रा, अमिताभ चटर्जी, राजेश चौधरी, वी.पी. सिंह, अक्षय नामदेव, पीयूष कुमार गुप्ता, दीपक तिवारी, रामचंद्र राठौर, राजकुमार पटेल, रत्नेश सोनी, मोनिका जैन, रोसा गुड़िया, बलराम तिवारी, राजीव सिसोदिया, निर्मल सोनवानी, संजय सिंह, सूरज सिंह चौहान, पीसीएस पोट्टाम, टीकादास मरावी सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!