प्रीति मांझी बनीं युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, गांगपुर गांव की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान

प्रीति मांझी बनीं युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, गांगपुर गांव की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- मरवाही विधानसभा क्षेत्र के छोटे से आदिवासी बहुल गांव गांगपुर की होनहार बेटी प्रीति मांझी ने जिले और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। प्रीति मांझी को भारतीय युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में किए गए सक्रिय कार्यों और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए की गई है।
प्रीति वर्तमान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोर टीम के हिस्से के रूप में “इंदिरा गांधी फेलोशिप कार्यक्रम” में कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने जमीनी स्तर पर युवाओं, महिलाओं और वंचित तबकों के बीच उल्लेखनीय कार्य किया है। प्रीति की यह नियुक्ति सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लिए गौरव का क्षण है।
सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में निरंतर सक्रियता
प्रीति मांझी लंबे समय से जनसमस्याओं, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और युवा जागरूकता जैसे मुद्दों पर काम करती रही हैं। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा और अन्य प्रमुख अभियानों में उनकी भागीदारी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत युवानेता के रूप में स्थापित किया है। उनकी मेहनत, लगन और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए युवक कांग्रेस ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
जिलेभर में खुशी की लहर, जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
प्रीति मांझी की नियुक्ति की खबर से जिलेभर में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उन्हें बधाई दी है।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, “प्रीति मांझी जैसे ऊर्जावान युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व मिलना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने अपने कार्य से यह सिद्ध किया है कि प्रतिभा को पहचान जरूर मिलती है।”
वहीं विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने कहा, “गांव की बेटियां आज राजनीति के उच्च स्तर तक पहुँच रही हैं, यह सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक है। प्रीति मांझी की नियुक्ति से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।”
डॉ. के.के. ध्रुव, मनोज गुप्ता, अर्चना पोर्ते, अमोल पाठक, शंकर कंवर, संतोष ठाकुर, रियांश सोनी, रवि राय, शिवू दुबे सहित जिले के अनेक जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भी प्रीति मांझी को शुभकामनाएं दीं।
युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा
मरवाही क्षेत्र की बेटियों के लिए यह नियुक्ति प्रेरणा का स्रोत बन रही है। एक साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में अपनी जगह बनाना प्रीति मांझी की संघर्षशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। युवाओं का कहना है कि प्रीति ने यह सिद्ध कर दिया है कि संकल्प, समर्पण और सेवा के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
प्रीति मांझी की सफलता यह संदेश देती है कि छोटे गांवों से भी बड़ी उड़ान भरी जा सकती है — जरूरत है तो बस मेहनत, लगन और सही दिशा की।






