झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

पसान : हिंदू संगठन के आगे आने के बाद गौवंश को कुचलने वाला वाहन हुआ जप्त।

पसान कल शाम 8:00 की है जब एक कार के मालिक एवं उसके सहयोगी के द्वारा गौ वंश के ऊपर बेरहमी से गाड़ी चलाकर कुचल कर भाग निकला जिसका वीडियो वायरल होने के पश्चात हिंदू संगठनों ने एक जुटता दिखाते हुए तत्काल थाना प्रभारी पसान को अवगत कराया एवं जिला संगठन में भी इसकी सूचना की इसके पश्चात जिला प्रशासन एवं थाना पसान के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन क्रमांक CG 0 4 QC 7454 को जप्त किया गया हिंदू धर्मरक्षण संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विकास पांडेय संगठन के कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता संगठन के सचिव ओम जायसवाल बजरंग दल के खंड संयोजक सुदीप विश्वास एवं संगठन के संरक्षक आनंद मित्तल संगठन के सक्रिय सदस्य अरविंद ठाकुर सभी संगठन के लोगों ने इस विषय पर खुलकर आवाज उठाई एवं संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने गाौ वंश पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ माननीय छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से गौ वंश की रक्षा हेतु व्यवस्था सुंयोजित किए जाने हेतु आग्रह किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!