आलोक शुक्ला, प्रांतीय सचिव – छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस ने रक्षाबंधन एवं विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

आलोक शुक्ला, प्रांतीय सचिव – छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस ने रक्षाबंधन एवं विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
रायपुर(जीपीएम):- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव आलोक शुक्ला ने प्रदेश के सभी जिलों के निवासियों, भाई-बहनों और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और एक-दूसरे के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। यह त्योहार हमारे समाज में आपसी भाईचारे और एकता को मजबूत करता है।

अपने संदेश में आलोक शुक्ला ने कहा कि “रक्षाबंधन हमें एक-दूसरे की सुरक्षा, सम्मान और सहयोग की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर हम सबको न केवल अपने रिश्तों में बल्कि समाज में भी प्रेम और विश्वास का धागा मजबूत करना चाहिए।”
इसी के साथ उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस पर भी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस आदिवासी समाज की गौरवशाली संस्कृति, परंपराओं और योगदान को सम्मान देने का अवसर है। हमें आदिवासी समुदाय की अमूल्य धरोहर को संजोना और संरक्षित करना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी इन मूल्यों से प्रेरणा ले सकें।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस दोनों पर्वों को स्नेह, सौहार्द और आपसी सम्मान के साथ मनाएं तथा जरूरतमंदों की मदद कर सच्चे मानवीय मूल्यों को अपनाएं।





