झमाझम खबरें

सुश्री निकिता मरकाम बनीं मरवाही की SDM, विक्रांत कुमार अंचल संभालेंगे पेण्ड्रारोड

*”सुश्री निकिता मरकाम बनीं मरवाही की SDM, विक्रांत कुमार अंचल संभालेंगे पेण्ड्रारोड

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 14 अगस्त 2025।
जिले के दो महत्वपूर्ण अनुविभागों, मरवाही और पेण्ड्रारोड में नए अनुविभागीय दण्डाधिकारी (SDM) नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने बुधवार को आदेश जारी कर यह जिम्मेदारियां सौंपीं।

आदेश में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर अटल नगर के 30 जुलाई 2025 को जारी निर्देश के तहत जिले में पदस्थ अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। नए अधिकारियों के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यालयीन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह नियुक्तियां की गई हैं।

जारी आदेश के अनुसार —

सुश्री निकिता मरकाम, डिप्टी कलेक्टर, को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह अनुविभागीय दण्डाधिकारी मरवाही का प्रभार सौंपा गया है।

श्री विक्रांत कुमार अंचल, डिप्टी कलेक्टर, को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेण्ड्रारोड एवं जिला सत्कार अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि ये नियुक्तियां अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगी। इस बदलाव से जिले के दोनों अनुविभागों में प्रशासनिक कार्यों में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!