वाइस ऑफ जीपीएम लिटिल चैम्पस् में जिले के 25 प्रतिभाशाली बच्चों ने मेगा फाइनल में अपनी जगह बनाई “”डाइट पेंड्रा में 39 प्रतिभागियों ने ऑडीशन में भाग लिया जिसमें सलेक्टेड 25 प्रतिभागी मेगा फाइनल में प्रवेश किये””

वाइस ऑफ जीपीएम लिटिल चैम्पस् में जिले के 25 प्रतिभाशाली बच्चों ने मेगा फाइनल में अपनी जगह बनाई
“”डाइट पेंड्रा में 39 प्रतिभागियों ने ऑडीशन में भाग लिया जिसमें सलेक्टेड 25 प्रतिभागी मेगा फाइनल में प्रवेश किये””
पेंड्रा 17अगस्त 2025/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के शासकीय कर्मचारी प्रतिभा मंच ने वाइस ऑफ जीपीएम लिटिल चैम्पस् का आयोजन किया है जिसमें जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए उन्हें 24 अगस्त को मंच प्रदान किया जायेगा तथा उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं में निखार लाने का एक सार्थक प्रयास होगा।
जिले में कुल 43 बालक बालिकाओं ने जूनियर (6 से 14 वर्ष) और सीनियर(15 से 20 वर्ष) ग्रुप में अपना पंजीयन कराया था जिसमें कुल 39 बच्चों ने आडिशन में भाग लिया जिसमें सलेक्टेड 25 प्रतिभाशाली बच्चों ने गोल्डन कार्ड प्राप्त किया और मेगा फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
मेगा फाइनल में स्थान बनाने वालों में जूनियर ग्रुप से वैष्णवी केंवट,हेमकल्याणी,यश भारद्वाज,आरोही श्रीवास,आन्या कश्यप,कृतिका दुबे, देव्यांशी दुबे, स्वास्तिका चटर्जी, आराध्या विश्वकर्मा, मीना बैगा,दीपिका,मोक्ष मिश्रा,ओजस्वी साहू कुल 13 बालक बालिकाएँ शामिल हैं तथा सीनियर ग्रुप में चयनित बालक बालिकाओं में संध्या वासुदेव,नंदिनी वासुदेव,राशि कश्यप, शताक्षी तिवारी,गुनगुन गोस्वामी,छवि कुशवाहा,मानवी मिश्रा,उत्कर्ष प्रताप सिंह,दर्शील राज,स्वर्ण दामिनी मसीह,नेहा बुंदेल,इच्छा जायसवाल 12 प्रतिभागी शामिल हैं।
कर्मचारी प्रतिभा मंच के पीयूष गुप्ता,अजय चौधरी,बलराम तिवारी सदस्यों ने कहा है कि समिति का उद्देश्य है कि हमारे जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो और वे बच्चे अपने माता पिता, गाँव, जिले, राज्य तथा अपने देश का नाम रोशन कर सकें। इस जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उसे तराशने और निखारने की जरूरत है।इसी उद्देश्य से इस आयोजन को रखा गया है।इस अवसर पर विकास त्यागी,फूल सिंह कंवर,रामजी श्रीवास,निर्माण जायसवाल ,मीनाक्षी केशरवानी,राजेंद्र कृष्ण पाण्डेय,डोमन काछी,राकेश चौधरी विजया उर्मलिया व प्रतिभा मंच के सदस्य पीयूष गुप्ता,सचिन तिवारी,अजय चौधरी,बलराम तिवारी,जितेंद्र जायसवाल,राजकुमार पटेल,दिनेश राठौर,ओमप्रकाश सोनवानी, अमिताभ चटर्जी,विश्वनाथ सोनी,बी.एल.कश्यप,संजय सोनी,परसराम चौधरी,अर्चना गुप्ता,जबीना खान,राजेश चौधरी, छोटेलाल बनवासी सहित प्रतिभागियों के माता पिता मुख्य रूप से उपस्थित थे।





