झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

गौरेला पेंड्रा मरवाही : संभाग स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में हुआ आयोजन।

मिथलेश आयम की रिपोर्ट / गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- जिले में संभाग स्तरीय शालेय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन पेंड्रा स्थित जनपद स्कूल के हाल में आयोजित किया गया जिसमें संभाग के सात जिलों के कुल 175 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।इस प्रतियोगिता के के शुभारंभ एवं समापन समारोह में जीपीएम जिले के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया एवं समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी द्वारा ख़ासकर जीपीएम जिले के विजेता खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। गौरतलब हो कि जीपीएम जिले में आगामी एक सितम्बर से चार सितंबर तक राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, जिम्नास्टिक प्रतियोगिता एवं अंडर नाइनटीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसके लिए कार्य सूची तैयार कर ली गई है एवं कलेक्टर जीपीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर प्रतियोगिता संपन्न कराने की तैयारी की जाएगी। संभाग स्तरीय इस खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, प्रवीण श्रीवास, व्यायाम अनुदेशक रामपुरी गोस्वामी, आलोक शुक्ला उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!