जीपीएम : आरोपों से घिरे है पकरिया प्राचार्य साहू, एक और गंभीर आरोप, संस्था से अचानक हो जाते है गायब… ऐसे लापरवाह शिक्षक के ऊपर कब होगा कार्यवाही..?

(मिथलेश आयम) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :-गौरेला विकासखंड अंतर्गत पकरिया स्थित शासकीय विद्यालय के प्राचार्य साहू के अचानक संस्था से गायब होने की खबर ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। सूत्रों के अनुसार प्राचार्य साहू बिना किसी सूचना या अनुमति के विद्यालय से सीधे घर चले गए, जिसके बाद से विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्राचार्य साहू का इस तरह अचानक विद्यालय छोड़कर चले जाना शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है और स्कूल का प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों और अभिभावकों में नाराज़गी देखी जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि यदि विद्यालय प्रमुख ही इस तरह गायब रहेंगे तो पढ़ाई का माहौल कैसे बनेगा। फिलहाल शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक मामला पहुँच चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस विषय पर विभाग द्वारा जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।





