
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता : डीईओ ने देर रात किया खिलाड़ियों के ठहराव व भोजन व्यवस्था का निरीक्षण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- जिले में आयोजित हो रही 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के मद्देनज़र जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने रात्रि में स्वयं पेट्रोलिंग टीम के साथ विभिन्न ठहराव स्थलों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अग्रसेन भवन गौरेला, जैन धर्मशाला पेंड्रा, अग्रसेन भवन पेंड्रा, भंवरसिंह पोर्ते कॉलेज पेंड्रा एवं फिजिकल कॉलेज पेंड्रा का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ियों से सीधे संवाद कर ठहरने एवं भोजन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

खिलाड़ियों ने बताया कि आवास एवं भोजन की व्यवस्था संतोषजनक है। डीईओ ने स्थल प्रभारियों को स्वच्छता, सुरक्षा और समय पर भोजन की आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों संभागों से लगभग 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं।






