झमाझम खबरेंदुनियादेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

छत्तीसगढ़ में 1 से 7 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह, 8 सितम्बर को जिला स्तरीय आयोजन” “रजत महोत्सव वर्ष में शिक्षा को मिलेगा नया आयाम – प्रदेशभर में मनाया जाएगा साक्षरता सप्ताह”

“छत्तीसगढ़ में 1 से 7 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह, 8 सितम्बर को जिला स्तरीय आयोजन”

“रजत महोत्सव वर्ष में शिक्षा को मिलेगा नया आयाम – प्रदेशभर में मनाया जाएगा साक्षरता सप्ताह”

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही।राज्य स्थापना के 25वें वर्ष में छत्तीसगढ़ साक्षरता और जनजागरूकता के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ने जा रहा है। आगामी 1 से 7 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। वहीं 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। इस दौरान साक्षरता को जन–जन तक पहुँचाने के लिए विविध रचनात्मक व शैक्षणिक गतिविधियाँ होंगी।

दिनवार कार्यक्रम

1 सितम्बर – पंजीयन अभियान
‘उल्लास मोबाइल ऐप’ के माध्यम से नवसाक्षरों और स्वयंसेवक शिक्षकों का पंजीयन किया जाएगा। साथ ही सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

2 सितम्बर – कार्यशालाएँ और सेमिनार
शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी कार्यालयों में कार्यशालाएँ आयोजित होंगी। इनमें डिजिटल साक्षरता, नवाचार शिक्षण विधियाँ और कौशल विकास जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

3 सितम्बर – ग्राम पंचायत संवाद
ग्राम पंचायतों में किसानों, महिलाओं, युवाओं और स्व-सहायता समूहों की भागीदारी के साथ साक्षरता संवाद होंगे।

4 सितम्बर – रैली और सांस्कृतिक गतिविधियाँ
साक्षरता रैली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक और प्रदर्शनी के माध्यम से गाँव–गाँव और मोहल्लों में संदेश पहुँचाया जाएगा।

5 सितम्बर – शिक्षक दिवस और नवाचार प्रतियोगिता
शिक्षक दिवस पर नवाचार आधारित शिक्षण सामग्री (TLM) प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिससे शिक्षण पद्धति को अधिक रोचक बनाने पर बल दिया जाएगा।

6 सितम्बर – रचनात्मक प्रतियोगिताएँ
वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, लोकनृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता और लघु फिल्म प्रदर्शन से विद्यार्थियों में रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जाएगा।

7 सितम्बर – महिला साक्षरता पर विशेष कार्यक्रम
महिला स्व-सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी से संवाद, संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

8 सितम्बर – अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
सप्ताह का समापन जिला स्तरीय समारोहों के साथ होगा। इस दिन नवसाक्षरों और प्रेरकों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित होंगी।

जीपीएम जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने बताया कि –

“साक्षरता केवल पढ़ना-लिखना भर नहीं, बल्कि समाज को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने का साधन है। इस साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य शिक्षा को जन–जन तक पहुँचाना है। विशेषकर महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना हमारी प्राथमिकता है। इस आयोजन के माध्यम से जिले के प्रत्येक नागरिक को साक्षरता अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।”

Back to top button
error: Content is protected !!