बेलगहना में श्री शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ,आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन में उमड़ी श्रद्धा की गंगा जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की रिपोर्ट

बेलगहना में श्री शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ,आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन में उमड़ी श्रद्धा की गंगा
जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की रिपोर्ट
बेलगहना नगर में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला, जब श्री सिद्ध बाबा महाराज की कृपा से लक्ष्मी महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्री महाशिवपुराण कथा का शुभारंभ अत्यंत भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ हुआ। इस आयोजन के मुख्य आचार्य के रूप में वृंदावन से पधारे पंडित श्री निशि कृष्णा पांडे जी शिव महापुराण कथा का रसपान करा रहे हैं। वहीं उज्जैन महाकाल नगरी से आए आचार्य श्री नितिन द्विवेदी जी यज्ञ आचार्य की भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा
आठ दिवसीय यह शिव पुराण कथा 31 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगी। अंतिम दिन भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन होगा। इस आयोजन में श्रीमती द्रोपती अग्रवाल, श्रीमती उर्मिला देवांगन, श्रीमती सावित्री शुक्ला, श्रीमती आशा श्रीवास्तव, श्रीमती सेतु अधिकारी, श्रीमती गुलाब पाटकर, श्रीमती प्रतिमा अग्रवाल सहित लक्ष्मी महिला मंडल की सभी सदस्याएं सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
भव्य कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ
कथा का शुभारंभ कलश शोभायात्रा से हुआ। 51 महिलाओं ने कलश धारण कर हड़प्पा घाट से पवित्र जल लाकर कथा स्थल तक यात्रा निकाली। मुख्य कलश का दायित्व श्रीमती प्रतिमा अग्रवाल ने निभाया, जबकि श्री शिव महापुराण को नगर के श्री हितेश अग्रवाल ने अपने शीश पर धारण कर विशेष सम्मान के साथ यात्रा में शामिल किया। इस अवसर पर नगर ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा।
दिनवार कथा क्रम
31 अगस्त: कलश यात्रा, मंडप प्रवेश एवं शिव पुराण का महत्व
1 सितंबर: शिवलिंग पूजन विधि
2 सितंबर: नारद मोह एवं सती चरित्र
3 सितंबर: पार्वती तपस्या, प्रकाश उत्सव एवं शिव-पार्वती विवाह
4 सितंबर: त्रिपुरासुर वध, विष्णु-तुलसी कथा एवं शिव के विविध अवतार
5 सितंबर: द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा
6 सितंबर: उपसंहार एवं हवन
7 सितंबर: भंडारा एवं प्रसाद वितरण
कथा प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से हरि इच्छा तक मारवाड़ी मोहल्ला बेलगहना स्थित श्री हितेश अग्रवाल के निवास पर हो रही है।
आचार्य का संदेश
पंडित श्री निशि कृष्णा पांडे जी ने कहा, “शिव महापुराण भगवान शिव के चरित्र और उनके कल्याणकारी स्वरूप का महासागर है। इसका श्रवण व्यक्ति में भक्ति, श्रद्धा और जीवन की सही दिशा प्रदान करता है।”
शिव महापुराण का महत्व
शिव महापुराण भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण ग्रंथ है, जिसमें भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों, विविध अवतारों और दिव्य चरित्रों का विस्तार से वर्णन है। इसका पाठ जीवन में आध्यात्मिक उन्नति, मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।
कथा का लाभ
मान्यता है कि शिव महापुराण कथा श्रवण करने से जीवन की कठिनाइयाँ दूर होती हैं, सुख-समृद्धि आती है और भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह आयोजन नगर में धार्मिक उत्साह और सामुदायिक एकता का प्रतीक बन गया है।
बेलगहना में चल रही शिव महापुराण कथा भक्तों के लिए भक्ति, शांति और संस्कृति से जुड़ने का दिव्य अवसर बन गई है।





