बिलासपुर : सरकारी स्कूल में शिक्षक की लापरवाही उजागर करने पर पत्रकार को धमकी, संकुल प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत..?

जीशान अंसारी की रिपोर्ट, बिलासपुर : बिलासपुर जिला की विकासखण्ड कोटा के शासकीय प्राथमिक शाला घोबघट स्कूल के कुछ दिन पहले शिक्षक की लापरवाही को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। इस खबर के सामने आने के बाद संबंधित संकुल केंद्र छतौना संकुल प्रभारी गजेंद्र सिंह पैकरा ने बौखलाते हुए पत्रकार को धमकी दी। इस घटनाक्रम की लिखित शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की गई है। इस तरह की घटना न केवल पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर प्रहार हैं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की छवि को भी धूमिल करती हैं। प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि वह पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ इस प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करे ताकि भविष्य में बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो। सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक द्वारा गंभीर लापरवाही बरतने का मामला को एक स्थानीय पत्रकार ने अपने जान को जोखिम मे डाल कर खबर को प्रकाशित की थी। इस खबर के सामने आने के बाद संबंधित संकुल प्रभारी ने पत्रकार को फोन कर धमकी दी और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास किया। इस असंवेदनशील और अनुचित व्यवहार के विरोध में पत्रकार द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को एक लिखित शिकायत सौंपी गई है। क्या ऐसे लापरवाह कर्मचारी के विरुद्ध उच्च अधिकारी मामले पर संज्ञान लेंगे की ऐसे ही छूट दे दिया जायेगा इस मामले मे एक संबंधित संकुल प्रभारी की भूमिका की निष्पक्ष जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए। लापरवाही बरतने वाले शिक्षक के खिलाफ भी जांच कर आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की ग्रामीणों ने मांग है।





