वाइस ऑफ जीपीएम लिटिल चैम्प्स : शताक्षी तिवारी और आराध्या विश्वकर्मा बनीं सुरों की सरताज

वाइस ऑफ जीपीएम लिटिल चैम्प्स : शताक्षी तिवारी और आराध्या विश्वकर्मा बनीं सुरों की सरताज
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में शासकीय कर्मचारी प्रतिभा मंच के तत्वावधान में आयोजित वाइस ऑफ जीपीएम लिटिल चैम्प्स का भव्य मेगा फाइनल मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा के हॉल में सम्पन्न हुआ। जिले के 25 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सीनियर ग्रुप में मरवाही की शताक्षी तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सुरों की सरताज का खिताब जीता। द्वितीय स्थान पर गुनगुन गोस्वामी और तृतीय स्थान पर मानवी मिश्रा रहीं। वहीं जूनियर ग्रुप में आराध्या विश्वकर्मा प्रथम, आरोही श्रीवास एवं स्वास्तिका चटर्जी संयुक्त द्वितीय तथा देव्यांशी दुबे तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एस. भगत, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान एवं अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर ने की। इस अवसर पर एसपी एस. भगत ने कहा – “संगीत विधा के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सतत अभ्यास और रियाज से ही व्यक्ति प्रसिद्धि प्राप्त करता है। संगीत आत्मआनंद व आत्मविश्वास का आधार है।”

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने कहा –
“इस प्रकार के आयोजन बच्चों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होते हैं। मंच प्रदान कर छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारा जाए तो वे न केवल जिले बल्कि राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कृति का संतुलित विकास ही विद्यार्थियों को पूर्ण व्यक्तित्व प्रदान करता है।”कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में उषा पवार, डोमन काछी, राजेंद्र कृष्ण पाण्डेय, नीरज चौधरी एवं मीनाक्षी केशरवानी उपस्थित रहे जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया।इस अवसर पर कवि विश्वनाथ सोनी द्वारा लिखित “किताब-ए-जिंदगी” का विमोचन भी किया गया। मंच पर अतिथियों एवं निर्णायकों का सम्मान मोमेंटो भेंटकर किया गया।

सभी विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।पेंड्रा नगर की बालिका आर्वी तिवारी ने “अभिनंदन श्रीराम जी” गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर अमित बेक, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, डीएसपी निकिता तिवारी, एसडीओपी दीपक मिश्रा, सहायक आयुक्त अमित सिन्हा, डीईओ राजनीश तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र पैकरा सहित जिले के अनेक प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नगर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन अजय चौधरी ने किया। आयोजन समिति ने इस सफल आयोजन को जिले की प्रतिभाओं को निखारने और मंच देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।






