झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा अधीनस्थ लेखा सेवा में पद बढ़ाने हेतु सरकार को सोपा ज्ञापन मांग पूरी न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी

मिथलेश आयम, रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता रूपेंद्र साहू ने बताया कि वर्ष 2014 से अधीनस्थ लेखा सेवा पदोन्नति एवं परीक्षा के लिए कोषालय लिपिक के पद को शासन द्वारा कम कर दिया गया है जबकि पूर्व में कोषालय लिपिक के लिए पद अधिक था अन्य विभागों में पदोन्नति एवं परीक्षा के पद अधिक है जिसके लिए संगठन द्वारा कई बार शासन को ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक कर्मचारी हित में आदेश जारी नहीं किया गया, और ना ही इस संबंध में शासन द्वारा कोई ठोस पहल की जा रही है पूर्व में चरणबद्ध तरीके से माह अगस्त 2023 से काली पट्टी लगाकर जिला स्तर संभाग स्तर एवं प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री निवास घेराव किया दिनांक 13 सितंबर 2023 को सचिव स्तर पर पदाधिकारी द्वारा चर्चा की गई जिसमें अधीनस्थ लेखा सेवा में पद बढ़ाने हेतु सहमति दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं किया गया है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश प्राप्त हो रहा है उक्त मांग के लिए प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्ष एवं संभागीय अध्यक्ष द्वारा कई बार पत्राचार किया गया लेकिन आज दिनांक तक कार्यवाही अपेक्षित है उक्त परिपालन में एक सूत्री मांग को लेकर संगठन द्वारा जिला अध्यक्ष एवं संबंधित अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है यदि 15 दिवस के भीतर मांग पूरी न किया जाए तो संगठन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा

Back to top button
error: Content is protected !!