झमाझम खबरेंदुनियादेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

अरपा उद्गम स्थल विकास परियोजना हेतु पुनरीक्षित राशि स्वीकृत – विधायक प्रणव की पहल पर वित्त विभाग का बड़ा निर्णय

अरपा उद्गम स्थल विकास परियोजना हेतु पुनरीक्षित राशि स्वीकृत – विधायक प्रणव की पहल पर वित्त विभाग का बड़ा निर्णय

गौरेला/पेंड्रा/मरवाही, 20 सितम्बर 2025।
मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची की सतत पहल और मांग पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने अरपा उद्गम स्थल विकास परियोजना हेतु पुनरीक्षित राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए कुल 12.53 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व इस परियोजना के लिए 7.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, जिसे पुनरीक्षित कर अब बढ़ाकर 12.53 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह निर्णय न केवल अरपा नदी के उद्गम स्थल के संरक्षण और विकास के लिए अहम है, बल्कि पूरे जीपीएम जिले और आसपास के क्षेत्रों के लिए जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि –
“अरपा नदी हमारी जीवनदायिनी और सांस्कृतिक धरोहर है। इसके उद्गम स्थल के विकास और संरक्षण से आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस स्वीकृति से जिले में जल संरक्षण और संवर्धन को नई दिशा मिलेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जिले में पानी की उपलब्धता, भू-जल स्तर संरक्षण और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में ठोस कदम सिद्ध होगा।

अरपा नदी का विशेष महत्व है क्योंकि यह केवल गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले की जीवन रेखा नहीं है बल्कि आसपास के जिलों में भी जल आपूर्ति, कृषि और जनजीवन का आधार है। नदी का संरक्षण लोगों की सांस्कृतिक और आस्था से भी जुड़ा हुआ है।

स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक प्रणव की सक्रिय पहल की सराहना की। उनका कहना है कि यदि इसी तरह संरक्षण की योजनाओं को प्राथमिकता दी गई तो जिले को जल संकट से मुक्ति मिलेगी और अरपा नदी आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित रह पाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!