
फेडरेशन कप 50 बॉल ट्रायल 30 सितंबर को,छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय मंच पर चमकने का सुनहरा अवसर
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के होनहार लेदर बॉल क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका मिलने जा रहा है।फिफ्टी बॉल्स क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रथम सीनियर फेडरेशन कप (अंडर-19) 50 बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 5 से 7 नवंबर को मोहाली (पंजाब) में फ्लड लाइट्स और टर्फ विकेट पर किया जाएगा।चयन ट्रायल स्थान – रॉयल इंडियन क्रिकेट अकेडमी, गढ़ी, पेंड्रा (जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही दिनांक – 30 सितंबर 2025 (मंगलवार) समय – प्रातः 8 बजे से
पात्रता,अंडर-19 खिलाड़ी (1 जनवरी 2006 के बाद जन्मे) छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के युवा क्रिकेटर,खिलाड़ियों को अपनी क्रिकेट किट स्वयं लानी होगी आवश्यक दस्तावेज़,आधार कार्ड,जन्म प्रमाणपत्र,निवास प्रमाणपत्र
चयन व प्रशिक्षण ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण शिविर दिया जाएगा।ट्रायल निःशुल्क होगा, लेकिन चैंपियनशिप में भागीदारी का खर्च खिलाड़ी स्वयं वहन करेंगे। संपर्क सूत्र 📞 9981713282, 9424174291, 9098467511,छत्तीसगढ़ फिफ्टी बॉल क्रिकेट फेडरेशन ने राज्य के सभी युवा क्रिकेटरों से आह्वान किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा साबित करें।





