
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 11अक्टूबर को भैना समाज नर्मदांचल पेण्ड्रा परिक्षेत्र द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे
गौरेला पेंड्रा मरवाही,11 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 11 अक्टूबर शनिवार को भैना समाज नर्मदांचल पेण्ड्रा परिक्षेत्र द्वारा ग्राम मटियाडांड़ में आयोजित सामाजिक सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

इस अवसर पर वे नवनिर्मित विश्राम भवन, तहसील कार्यालय, संसाधन केंद्र सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही विभिन्न कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय अपरान्ह 3.10 बजे लैलूंगा जिला रायगढ़ से हेलिकाप्टर से प्रस्थान करेंगे और 4 बजे मटियाडांड़ पहुंचेंगे।





