झमाझम खबरेंदेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे आर.एन.चंद्रा, मरवाही में BEO पदस्थापना पर विवाद

शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे आर.एन.चंद्रा, मरवाही में BEO पदस्थापना पर विवाद

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। विकास खण्ड शिक्षा विभाग मरवाही में दो बीईओ की पदस्थापना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने हाल ही में शिक्षा विभाग मरवाही के हाई स्कूल करहन्नी के प्राचार्य संजय वर्मा को मरवाही विकास खण्ड शिक्षा विभाग प्रभारी बीईओ बनाए जाने का आदेश जारी किया था। लेकिन वर्तमान विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.एन.चंद्रा, जिनका मूल पदस्थापना व्याख्याता का है, जो कि शासन के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। आर.एन.चंद्रा के द्वारा संजय वर्मा को शासन के मंशानुरूप शिक्षा विभाग मरवाही का प्रभार नहीं दिया जा रहा है, जो शासन के आदेश की स्पष्ट अवहेलना है। शासन के आदेश जारी हुए कई सप्ताह गुजर गए हैं, लेकिन अभी तक इसका पालन नहीं हो पाया है। इससे शिक्षा विभाग में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है और विभागीय कार्यों पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, संजय वर्मा को मरवाही विकास खण्ड प्रभारी बीईओ का प्रभार दिया जाना था, लेकिन आर.एन.चंद्रा के द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि छत्तीसगढ़ शासन के आदेश की अवहेलना की जा रही है।

इस मामले में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। शिक्षा विभाग में अनिश्चितता की स्थिति को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए ताकि विभागीय कार्यों पर इसका असर न पड़े।

Back to top button
error: Content is protected !!