महिलाओं की हुंकार से थर्राया शराब माफिया, जंगल से जड़ तक उखाड़ फेंका महुआ शराब की कारोबार..?

जीशान अंसारी की रिपोर्ट, बिलासपुर।(खबरो का राजा) : ग्राम पंचायत बछाली खुर्द में महिलाओं ने एक सराहनीय पहल कर गांव को नशामुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। वर्षों से गांव में खुलेआम चल रहे महुआ शराब के अवैध कारोबार ने ग्रामीणों का चैन छीन लिया था। गांव के कई युवाओं को नशे की लत लग चुकी थी, जिससे पारिवारिक माहौल बिगड़ रहा था और सामाजिक ताने-बाने पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा था। स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि गांव की महिलाओं को स्वयं आगे आकर मोर्चा संभालना पड़ा। महिला समूहों ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। गांव की माताओं और बहनों ने यह ठान लिया कि अब वे अपने घर-परिवार और समाज को इस जहर से मुक्त करके रहेंगी। अभियान के तहत महिलाओं ने गांव के अंदर और आसपास की उन जगहों पर छापेमारी शुरू की, जहाँ अवैध रूप से महुआ शराब बनाई और बेची जा रही थी। कई स्थानों से बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त की गई। महिला समूह की सदस्यों ने बताया कि गांव के जंगलों में छिपकर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। पहले तो किसी को इसकी भनक नहीं थी, लेकिन जैसे ही जानकारी मिली, समूह की महिलाएं सामूहिक रूप से जंगल पहुँचीं और वहाँ दबीस देकर महुआ शराब की कई ड्रम नष्ट कर दिए। इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।





