रेत खदान ग्राम रूमगा, देवरीडांड़ और करहनी के आबंटन हेतु 20 से 26 नवम्बर तक निविदा आमंत्रित बोलियां केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी

रेत खदान ग्राम रूमगा, देवरीडांड़ और करहनी के आबंटन हेतु 20 से 26 नवम्बर तक निविदा आमंत्रित
बोलियां केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 अक्टूबर 2025/ कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा द्वारा मरवाही तहसील के ग्राम पंचायत रूमगा, देवरीडांड़ और करहनी एक एवं करहनी दो रेत खदान के आबंटन हेतु 20 से 26 नवम्बर 2025 तक निविदा आमंत्रित किया गया है। बोलियां केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी। निविदा आमंत्रण सूचना में कहा गया है, कि छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के नियम-7 के तहत इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से उत्खनन पट्टा आबंटित किया जाना है। इसके लिए अर्हता प्राप्त इच्छुक बोलीदारों से निविदा आमंत्रित की जा रही है।
इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से आबंटित किए जाने हेतु प्रस्तावित रेत खदान क्षेत्रों में रूमगा खसरा नंबर 283 एवं रकबा 1.46 हेक्टेयर, देवरीडांड़ खसरा नंबर 335 एवं रकबा 1.27 हेक्टेयर, करहनी एक खसरा नंबर 484 एवं रकबा 3 हेक्टेयर और करहनी दो खसरा नंबर 293 एवं रकबा 3.920 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल है। निविदा की विस्तृत जानकारी https://chhattisgarhmines.gov.in, gaurela-pendra-marwahi.gov.in, https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jsp पर उपलब्ध है। इसके अलावा कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है।





