झमाझम खबरें

पुराना धाम महामाया मंदिर पंपापुर में चैत्र रामनवमी पर मेले जैसा नजारा,दूर दराज से पहुंच रहे श्रद्धालू


पुराना धाम महामाया मंदिर पंपापुर में चैत्र रामनवमी पर मेले जैसा नजारा,दूर दराज से पहुंच रहे श्रद्धालू

सौरभ साहू/सूरजपुर,रामनवमी के अवसर पर पंपापुर स्थित महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है।माँ महामाया मंदिर पुराना धाम पम्पापुर में स्थित है जो सूरजपुर से लगभग 4 किलो मीटर की दूरी पर है।

  • दूर दराज से आते हैं लोग 

यहां लोग अपनी मन्नत लिए दूर दराज से पहूंचते हैं और चैत्र रामनवमी के अवसर पर मेले जैसा माहौल रहता है। पहाड़ी पर बसे मां महामाया की लोगो पर असीम कृपा है पुराना धाम मंदिर की अपनी मान्यता है यहां दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है।चैत्र रामनवमी के अवसर पर आसपास के क्षेत्र के लोगों सहित दूसरे जिले से लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

प्रतिवर्ष यहां मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित की जाती है इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोगों ने ज्योति कलश प्रज्वलित करवाए हैं।मंदिर में मां महामाया देवी के साथ-साथ अनेक देवी देवताओं के मूर्तियां स्थापित है जहां लोग आस्था के साथ दर्शन करने भक्ति भाव के साथ पहुंचते हैं। श्रद्धालु जब यहां मंदिर में दर्शन के लिए मंदिर की सीढियो में चढ़ते है तो एक अलग अनुभूति होती है और लोगों में भक्ति भाव के साथ उनका मन आनंदित हो उठता है। चारों ओर पहाड़ियों से घिरे हरे भरे पेड़ पौधों व फूलो के बगीचे के बीच मंदिर परिसर का नजारा भी अद्भुत है।यहां का सुंदर व मनोरम दृश्य लोगों को काफी सुकून देता है।चैत्र रामनवमी के अवसर पर सप्तमी अष्टमी व नवमी को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होती है भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति द्वारा पर्याप्त व्यवस्था बनाई जाती है यहां माता के दर्शन के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।

Back to top button
error: Content is protected !!