झमाझम खबरें

मरवाही जनपद में एक्शन मोड: आवास योजना की सुस्ती पर निलंबन-बर्खास्तगी की कार्यवाही

मरवाही जनपद में एक्शन मोड: आवास योजना की सुस्ती पर निलंबन-बर्खास्तगी की कार्यवाही

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।
प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु दिनांक 09 जून 2025 को जनपद पंचायत मरवाही के अंतर्गत आने वाले 71 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं तकनीकी सहायकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत, प्लिंथ स्तर, मनरेगा मजदूरी तथा पूर्णता की स्थिति की समीक्षा की गई और सभी संबंधितों को आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अप्रारंभ आवासों को 30 जून 2025 तक प्रारंभ करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया।

इस दौरान कई जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई, जिस पर सख्त कार्रवाई की गई:

ग्राम पंचायत टिकठी के सचिव रमेश पुरी को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य निर्माण कार्यों में लापरवाही तथा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

ग्राम पंचायत नगवाही के सचिव प्रदीप कुमार राय को 10 वर्षों से एक ही पंचायत में कार्यरत रहने एवं कार्यों में उदासीनता बरतने पर अन्यत्र पंचायत में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया।

ग्राम पंचायत नगवाही के आवास मित्र दीपक सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना में रुचि न लेने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।

ग्राम पंचायत मगुरदा की आवास मित्र सुश्री संजना कुमारी और ग्राम पंचायत धनौरा के आवास मित्र प्रताप मरावी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

जनपद पंचायत मरवाही प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!