ग्रामीण अंचल के युवा कांग्रेस नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जीपीएम जिले के सह प्रभारी नियुक्त

ग्रामीण अंचल के युवा कांग्रेस नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जीपीएम जिले के सह प्रभारी नियुक्त
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।ग्रामीण अंचल के सक्रिय युवा कांग्रेस नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी को संगठन में पुनः बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के जुनापारा ग्राम निवासी रामेश्वर पुरी गोस्वामी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यालय रायपुर द्वारा कल रात जारी सूची के माध्यम से की गई। सूची में पूर्व पदाधिकारियों की कार्यशैली, संगठन के प्रति सक्रियता और जमीनी स्तर पर पकड़ को देखते हुए जिला स्तर पर प्रभारी एवं सह प्रभारी की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अमीत पठानिया तथा प्रदेश सह प्रभारी मोनिका मंडोरे लगातार प्रदेश का दौरा कर युवा कांग्रेस संगठन को मजबूती देने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में संगठन को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह नियुक्तियां की गई हैं।
नियुक्ति पर रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने प्रदेश युवा कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जीपीएम जिले में युवाओं को जोड़कर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती प्रदान करेंगे।





