गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

पसान : भ्रष्टाचार का गजब की कहानी और हद से पार, उन्हीं पेड़ों को काटा, जिन्हें बचाने लगाया गया फेंसिंग तार

कोरबा।पसान : पसान रेंज के लैंगा बिट में भ्रष्टाचार का गजब की कहानी और हद से पार, सडक़ पर दिखा रहे काम, और जंगल में उन्हीं पेड़ों को काटा, जिन्हें बचाने लगाया जा रहा फेंसिंग तार कटघोरा वनमण्डल के पसान रेंज के लैंगा क्षेत्र के धवलपुर में नियम और कानून को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। काम इतनी सफाई से हो रहा है कि बाहर से देखने वाले को लगे कि सब ठीक है लेकिन जब मामले की तह तक जाया जाता है तो मालूम होता है कि कितने व्यापक स्तर पर जंगल को नुकसान पहुंचाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।ग्रामीण बताया कि किस तरह से पसान रेंज के धवलपुर में जंगल के ईमारती पेंडो की कटाई कर फेंसिंग तार का निर्माण का काम किया जा रहा है जो कि नियम विरूद्ध है। आज आप फिर जंगल को हो रहे नुकसान के बारे में पढ़ेंगे। दरअसल पसान रेंज में पदस्थ रेंजर और बिट गार्ड की मिलीभगत से NRM कूप मद से कक्ष क्रमांक P229 में कार्य 2023-24 में जंगलो की ईमारती लकड़ी काट कर फेंसिंग तार से घेरा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!