छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव 2025 — अधिवक्ता शशिकान्त सोनकर ने किया नामांकन दाखिल

छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव 2025 — अधिवक्ता शशिकान्त सोनकर ने किया नामांकन दाखिल
बिलासपुर/रितेश गुप्ता। छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव-2025 में परिषद सदस्य पद हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकान्त सोनकर ने 13 अगस्त 2025 को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

अधिवक्ता सोनकर विगत 23 वर्षों से विधि व्यवसाय में सक्रिय रहते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय तथा जिला एवं सत्र न्यायालय, बिलासपुर में न्यायिक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मूलतः कोरबा जिले के ग्राम पाली निवासी सोनकर अपने लंबे अनुभव, विधिक ज्ञान एवं व्यावसायिक ईमानदारी के लिए अधिवक्ता समुदाय में विशेष पहचान रखते हैं।

पहली बार परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे सोनकर ने अधिवक्ता साथियों से विश्वास, समर्थन और प्रथम वरीयता के आधार पर सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है।






