झमाझम खबरें

रायपुर :-बजट पर दीपक बैज का तंज, बोले- यह प्रदेश के हित में नहीं, सरकार के पास विजन की कमी…..?

बजट पर दीपक बैज का तंज, बोले- यह प्रदेश के हित में नहीं, सरकार के पास विजन की कमी…..?

रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को कांग्रेस ED दफ्तर का घेराव करने जा रही है। इसको लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, ED जिस तरह से हमारे नेताओं को परेशान कर रही है। उसके विरोध में कार्यालय के सामने कल बड़ा प्रदर्शन करेंगे और इस बदले की राजनीति का विरोध करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी कल के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं और उनके साथ दोनों प्रभारी सचिव भी रहेंगे।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी कल विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इसको लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि, सरकार के पास कोई नीति है ना विजन है। सरकार डेढ़ लाख करोड़ से ऊपर का बजट लाने जा रही हैं। डेढ़ साल में गांव के विकास के लिए डेढ़ करोड़ नहीं दिया। सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कोई प्लान नहीं है। जनता का पैसा कहां जा रहा है? ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। कल का बजट छत्तीसगढ़ के हित के लिए नहीं बल्कि विनाश के लिए होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!