
गौरेला पेंड्रा मरवाही : पंचायत सचिवों अपनी शासकीय करण की मांग को लेकर पिछले 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सचिवों के हड़ताल में जाने से सबसे अधिक काम ग्राम पंचायतों का प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में पंचायत स्तरीय चुनाव में चुनकर पहुंचे नवनिर्वाचित सरपंचों को सचिवों के हड़ताल पर जाने से परेशानी उठानी पड़ रही है। अब पंचायत सचिवों को सरपंच संघ का भी समर्थन मिल गया
है। गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष के साथ समस्त पंचायत पदाधिकारी के सरपंच संघ धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने सचिवों की एक सूत्री मांग का समर्थन किया। आंदोलन में साथ देने का वादा भी किया। सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर जीपीएस को ज्ञापन सौंपकर सचिवों की मांग जल्द पूरा करने की बात कही।सरपंच संघ के अध्यक्ष तूफान सिंह ने कहा सचिवों की मांग पूरी तरह जायज है। सरकार ने चुनाव में वादा किया था। अब उसे निभाना चाहिए। सरपंच संघ पदाधिकारीयों ने कहा की केंद्र और राज्य की योजनाएं सचिवों के जरिए ही जमीन पर उतरती हैं। यदि सरकार ने सचिवों की मांग नहीं मानी, तो योजनाएं भी सफल नहीं होंगी। उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर रायपुर में भी सरपंच संघ आंदोलन में शामिल होने की बात कही।





