झमाझम खबरें

जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही।जिले के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सत्य, धर्म और कर्तव्य के पालन का अद्वितीय उदाहरण है। श्रीकृष्ण ने गीता के उपदेशों के माध्यम से सम्पूर्ण मानव समाज को जीवन जीने का मार्ग दिखाया।

जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने कहा—

“श्रीकृष्ण का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना महाभारत काल में था। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। यह पर्व हमें सत्य, न्याय, प्रेम और भाईचारे की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।”

उन्होंने जिले के शिक्षकों, विद्यार्थियों और समस्त नागरिकों से आह्वान किया कि इस पावन अवसर पर हम सभी मिलकर शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सद्भाव के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

Back to top button
error: Content is protected !!