झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

बिलासपुर : ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन रंग लाया — शिक्षक की मांग पर प्रशासन ने 2 घंटे में की व्यवस्था

जीशान अंसारी की रिपोर्ट/बिलासपुर कोटा : ग्राम पंचायत कोनचरा (ब्लॉक कोटा, तहसील बेलगहना) में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी को लेकर आज छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।संगठन के जिला पदाधिकारी अनिल कुमार पाली ने ने बताया कि विद्यालय में लंबे समय से गणित, अंग्रेजी और विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों के शिक्षक नहीं थे, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। इस विषय को लेकर कई बार आवेदन दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, जिसके विरोध में आज ग्राम पंचायत भवन परिसर में धरना दिया गया।धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राएं और अभिभावक शामिल हुए। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।धरने की सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी (SDM) कोटा और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए मात्र 2 घंटे के भीतर विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था कराई गई। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ पटेल ने इसे ग्रामीणों की एक बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह संघर्ष केवल कोनचरा के लिए नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चों के शिक्षा अधिकार के लिए है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोटा इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला संयोजक अनिल कुमार पाली, जिला अध्यक्ष कृष्ण कौशिक, जिला उपाध्यक्ष संजू भोयरा, शहर अध्यक्ष भुनेश्वर रजक, बिल्हा ब्लॉक से विशाल कौशिक, कोटा ब्लॉक से संगठन के गौसितल पटेल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला अध्यक्ष शैलू ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल थे। धरना स्थल पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष संजू भोयरा ने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में फिर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा

Back to top button
error: Content is protected !!