मरवाही में बायो मेडिकल वेस्ट नियमों की धज्जियां — अस्पताल परिसर के बाहर खुले में फेंका जा रहा कचरा, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर
मरवाही में बायो मेडिकल वेस्ट नियमों की धज्जियां — अस्पताल परिसर के बाहर खुले में फेंका जा रहा कचरा, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर
मरवाही।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मरवाही में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। नियमानुसार, अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल कचरे का अलग-अलग श्रेणियों में संग्रह, सुरक्षित पैकेजिंग, और अधिकृत प्रोसेसिंग प्लांट में निस्तारण किया जाना चाहिए, ताकि संक्रमण और पर्यावरण प्रदूषण का खतरा न हो।

लेकिन यहां की हकीकत इससे बिल्कुल अलग है — अस्पताल के बाहर ही खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है। इस्तेमाल की गई सूई, सीरिंज, पट्टियां, ब्लड स्टेन मैटेरियल, और अन्य मेडिकल कचरा सड़कों व नालियों के किनारे पड़े देखे जा सकते हैं। इससे न केवल संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है, बल्कि राहगीरों और आसपास रहने वालों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ सकता है
नियम क्या कहते हैं?
छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट का संग्रह पीले, लाल, नीले और काले कलर कोडेड बैग्स में किया जाना चाहिए और इसे अधिकृत एजेंसी के माध्यम से निस्तारित करना अनिवार्य है। अस्पताल परिसर के बाहर खुले में फेंकना पूरी तरह नियमविरुद्ध है।
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग तत्काल जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे और वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करे, ताकि संक्रमण और पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके।





