बिजली बिल हाफ योजना में कटौती कर महतारी वंदन योजना का पैसा वसूल रही है भाजपा सरकार – अमन शर्मा

बिजली बिल हाफ योजना में कटौती कर महतारी वंदन योजना का पैसा वसूल रही है भाजपा सरकार – अमन शर्मा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं को 1000 रुपए देकर वही पैसा बिजली बिल और महंगाई के माध्यम से वापस वसूल रही है
अमन शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आमजन को राहत देने के उद्देश्य से बिजली बिल हाफ योजना शुरू की थी, जिसके तहत 400 यूनिट तक बिजली बिल में छूट दी जा रही थी। इस योजना से लाखों घरों को राहत मिली थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इस जनहितैषी योजना को कमजोर कर केवल 100 यूनिट तक सीमित कर दिया है। इतना ही नहीं, बिजली दरों में भी इजाफा कर आम जनता पर आर्थिक बोझ डाला गया है।
“1000 की सौगात नहीं, हक की छूट छीनी गई है”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपये की सौगात नहीं दी, बल्कि उनके हक की बिजली बिल में दी जा रही छूट छीन ली है। आज महतारी वंदन योजना के नाम पर दिया गया पैसा सीधे बिजली बिलों के माध्यम से वसूला जा रहा है।
गैस सिलेंडर पर भी उठाए सवाल
अमन शर्मा ने भाजपा द्वारा किए गए 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने के वादे को भी अधूरा करार देते हुए कहा कि यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। उल्टा रसोई गैस की कीमतों और बिजली दरों में बढ़ोतरी कर महिलाओं की जेब पर बोझ डाल दिया गया है।
“जनता के साथ धोखा, युवा कांग्रेस करेगी संघर्ष”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने न केवल वादे किए बल्कि उन्हें निभाया भी। जबकि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही जनता को राहत देने वाली योजनाओं को या तो समाप्त कर दिया या सीमित कर दिया। अमन शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि:
> “युवा कांग्रेस जनता के साथ हुए इस धोखे को बर्दाश्त नहीं करेगी। हम सड़कों से लेकर सदनों तक इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे।”





