गौरेला के टीकरकला हायर सेकेंडरी स्कूल में बालदिवस का भव्य आयोजन, शिक्षकों ने आपसी सहयोग से कराया बच्चों को भोजन !

गौरेला के टीकरकला हायर सेकेंडरी स्कूल में बालदिवस का भव्य आयोजन, शिक्षकों ने आपसी सहयोग से कराया बच्चों को भोजन !
जीपीएम-गौरेला टीकरकला हायर सेकेंडरी स्कूल में बालदिवस के अवसर पर शुक्रवार को शानदार और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा किए गए रंग-बिरंगे क्लासरूम सजावट, विभिन्न शैक्षणिक मॉडल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति (S.M.D.C.) के अध्यक्ष दिलेश्वर सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य आरती तिवारी सहित शिक्षकगण आलोक शुक्ला, रामपुरी गोस्वामी, पूजा कछवाहा, ओ.पी. तिवारी, गिरीश दत्त शर्मा, सुनीता पैकरा, सुनीला सिंह, अविनाश राठौर, देवेंद्र बछेल, विनय कुजूर, प्रभास बेहरा, कविता राय, अनुपमा शुक्ला, राजकमल लहरे, अमन कुंभकार, संदीप्त जायसवाल, अशोक प्रेमी, ताजनी साहू, तेजल कुमारी आदि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएँ भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
रंगीन क्लासरूम और बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन !
कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बालदिवस के उपलक्ष्य में अपने-अपने कक्षाओं को आकर्षक ढंग से सजाया। कहीं रंगोली, तो कहीं कागज़ की कलात्मक सजावट, तथा कई कक्षाओं में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शित किए गए। विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान आधारित मॉडलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
मुख्य अतिथि ने सभी कक्षाओं का भ्रमण कर बच्चों के प्रदर्शन का निरीक्षण किया और उनकी रचनात्मकता की जमकर सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने में बेहद सहायक होते हैं।
शिक्षकों ने आपसी सहयोग से कराया भोजन !
बालदिवस को और विशेष बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षकों ने आपसी सहयोग से सभी बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की। बच्चों ने इस प्यार और सहयोग को भावनात्मक रूप से स्वीकार किया और शिक्षकों के इस प्रयास की जमकर सराहना की।
बालदिवस कार्यक्रम के दौरान शिक्षक आलोक शुक्ला ने कहा !
“बालदिवस केवल एक समारोह नहीं, बल्कि बच्चों की कल्पनाशीलता, उनकी ऊर्जा और उनके सपनों को सम्मान देने का दिन है। आज हमारे विद्यार्थियों ने जिस तरह रचनात्मकता और अनुशासन का प्रदर्शन किया है, वह वास्तव में गर्व की बात है। कक्षा सजावट से लेकर मॉडल प्रदर्शन तक, बच्चों की मेहनत स्पष्ट दिखाई दी। हमारा प्रयास हमेशा यही रहेगा कि उन्हें बेहतर वातावरण, बेहतर मार्गदर्शन मिले ताकि वे भविष्य में समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।”
टीकरकला हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए यादगार रहा, बल्कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच सामंजस्य और सहयोग की मिसाल भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन खुशियों और उत्साह के वातावरण के साथ हुआ।





