झमाझम खबरें

सरपंच-सचिव ने किया लाखों का राशन घोटाला, राशि वसूलने प्रशासन के छूटे पसीने, FIR की मांग

सरपंच-सचिव ने किया लाखों का राशन घोटाला, राशि वसूलने प्रशासन के छूटे पसीने, FIR की मांग

अम्बिकापुर/सीतापुर/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकान चलाने वाले सरपंच, सचिव ने गरीबों के राशन की आड़ में लाखों का घोटाला कर दिया। राशन दुकान की आड़ में लाखों का घोटाला करने वाले सरपंच सचिव के विरुद्ध राशि जमा करने प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद भी सरपंच सचिव ने गबन की राशि आज तक जमा नही की है।

नोटिस के बाद भी राशि जमा नही करने वाले सरपंच सचिव से राशि वसूलने प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। राशन दुकान की आड़ में लाखों का घोटाला करने वाले सरपंच सचिव एवं इसमे शामिल अन्य के विरुद्ध अब एफआईआर एकमात्र विकल्प है। ग्रामीणों ने भी इस मामले में सरपंच सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। ताकि राशन दुकान की आड़ में लाखों रुपए गबन करने वाले सरपंच सचिव से राशि वसूला जा सके।

बता दें कि पूर्व में ग्राम पंचायत खड़गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकान का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता था। जिसके तहत पूर्व में राशन दुकान का संचालन ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच प्रफुल्ल बेक द्वारा किया जाता था। बाद में इसका संचालन मौजूदा सरपंच प्रेमप्रकाश लकड़ा एवं सचिव अमरमणि ज्योति मिंज द्वारा किया गया। इस दौरान सरपंच, सचिव ने राशन दुकान संचालन के आड़ में जमकर धांधली की। इन्होंने हितग्राहियों को वितरण के लिए भेजा गया चावल चना शक्कर कालाबाजारियों के हवाले कर दिया।

इतने से भी सरपंच सचिव का मन नही भरा तो ने नमक को भी नही बख्शा और उसे भी कालाबाजारियों के हवाले कर दिया। इस तरह सरपंच ने 148.1 क्विंटल चावल कीमत 5 लाख 46 हजार 4 सौ 62 रुपए 34 पैसे,चना 14.57 क्विंटल कीमत 81 हजार 43 रुपये 73 पैसे, शक्कर 6.73 क्विंटल कीमत 24 हजार 6 सौ 65 रुपये 92 पैसे एवं नमक 34.16 क्विंटल कीमत 30 हजार 9 सौ 45 रुपये 89 पैसे कुल 6 लाख 83 हजार 1 सौ 17 रुपये 88 पैसे गबन कर दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!