झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

कटघोरा से पेंड्रा मार्ग बना विभाग की नाकामी सड़क नहीं, मौत की खुली खदान गड्ढों में दफन हो रही यात्रियों की सुरक्षा..?

मिथलेश आयम की रिपोर्ट, कोरबा(खबरो का राजा) : जिले के कटघोरा से पेंड्रा को जोड़ने वाला लोक निर्माण विभाग (PWD) का मुख्य मार्ग आज बदहाली की हद पार कर चुका है। सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जगह-जगह गड्ढे अब खाई का रूप ले चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि इस मार्ग पर चलना मजबूरी बन गया है, सफर नहीं। रोजाना इस सड़क से गुजरने वाले यात्रियों, ग्रामीणों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल-डस्ट, टूटे हिस्से और गहरे गड्ढों के कारण दोपहिया, चारपहिया ही नहीं बल्कि भारी वाहनों का चलना भी जोखिम भरा हो गया है। सबसे गंभीर बात यह है कि सड़क की इस खस्ता हालत के बावजूद लोक निर्माण विभाग आंख मूंदे बैठा हुआ है। सवाल उठता है कि यह विभागीय लापरवाही है या फिर जानबूझकर की जा रही अनदेखी? स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनकी खबरें लगातार सामने आ रही हैं, फिर भी सुधार कार्य शुरू नहीं किया गया। बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो सकती है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। यात्रियों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह सड़क विकास नहीं बल्कि हादसों की वजह बनती रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!