झमाझम खबरेंदुनियादेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

गांधी जयंती पर गूंजा स्वच्छता संदेश, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खींचा ध्यान_

गांधी जयंती पर गूंजा स्वच्छता संदेश, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खींचा ध्यान_

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 02अक्टूबर 2025।महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर आज जनपद पंचायत पेंड्रा के सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने, सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने और गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उपस्थित अतिथियों ने गांधी जी के स्वच्छता के मूलमंत्र को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नाटिका_

कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वच्छता पर केंद्रित एक विशेष लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसमें खुले में शौच से मुक्ति, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, व्यक्तिगत स्वच्छता और सामुदायिक सहयोग जैसे अहम विषयों को सरल और प्रभावी शैली में प्रस्तुत किया गया। इस नाटिका ने दर्शकों का ध्यान खींचा और उपस्थित जनसमूह ने महिलाओं की रचनात्मक प्रस्तुति की सराहना की।

स्वच्छाग्रही दीदियों का सम्मान___

जिला प्रशासन ने इस अवसर पर उन स्वच्छाग्रही दीदियों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में निरंतर स्वच्छता के लिए काम किया और समाज को जागरूक किया। दीदियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन स्वच्छता प्रहरी महिलाओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को खुले में शौच से मुक्ति, कचरा प्रबंधन और साफ-सफाई के प्रति प्रेरित किया।शपथ ग्रहण,कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। शपथ में लोगों ने संकल्प लिया कि वे न केवल अपने घर और आंगन को बल्कि अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखेंगे, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाएंगे।माहौल और सहभागिता,पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण गांधी जी के विचारों और “स्वच्छता ही सेवा” के संदेश से गूंजता रहा। सामुदायिक भवन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, छात्र-छात्राएं, शिक्षक, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली और सामाजिक जिम्मेदारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!