झमाझम खबरें

बिजली बिल हाफ योजना 400 यूनिट तक यथावत रखने की मांग — कांग्रेस का डिवीजन कार्यालय घेराव, सरकार का पुतला दहन

बिजली बिल हाफ योजना 400 यूनिट तक यथावत रखने की मांग — कांग्रेस का डिवीजन कार्यालय घेराव, सरकार का पुतला दहन

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना में की गई कटौती के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के डिवीजन कार्यालय का घेराव कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन कर विरोध जताया।

जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने आम उपभोक्ताओं को मिलने वाली 400 यूनिट तक 50 प्रतिशत छूट वाली बिजली बिल हाफ योजना को समाप्त कर दिया है और अब केवल 100 यूनिट तक ही राहत दी जा रही है। इससे प्रदेश के करीब 80 प्रतिशत उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।

पूर्व विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने आरोप लगाया कि महंगाई के इस दौर में सरकार का यह फैसला आमजन के लिए डबल चोट जैसा है।

शीनू राव ने कहा कि विष्णुदेव सरकार ने 20 माह में बिजली दरों में तीन बार वृद्धि की है और अब हाफ योजना को बंद कर रही है। उन्होंने बताया कि बिजली बिल में पहले से ही ऊर्जा प्रभार, उपकर (सेस), विद्युत शुल्क, बीसीए चार्ज, सुरक्षा निधि और मीटर किराए के नाम पर अतिरिक्त राशि जोड़ी जाती है। नए दरों के अनुसार 400 यूनिट खपत पर उपभोक्ता को लगभग ₹2,640 और 600 यूनिट खपत पर ₹4,980 प्रति माह चुकाना पड़ रहा है।

जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने चेतावनी दी कि बिजली दरें महंगी होने से कृषि क्षेत्र पर असर पड़ेगा और अनाज-सब्जियों की कीमतें भी बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खुद बिजली उत्पादन होने के बावजूद उपभोक्ताओं से अन्य राज्यों से भी ज्यादा दर वसूली जा रही है।

धरना प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन कर योजना में पूर्ववत 400 यूनिट तक छूट बहाल करने की मांग की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित:

जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव, डॉ. के. के. ध्रुव, शीनू राव, पुष्प राज ठाकुर, प्रशांत श्रीवास, पवन केसरवानी, गुलाब सिंह राज, रवि राय, अफसर खान, तेज सिंह राजपूत, राजेश यादव, मनोज साहू, शारदा चरण पसारी, राहुल नागेश, कुक्कू साठे, सहाना बेगम, सुनीता टिमोथी, राकेश मसीह, प्रफुल्ल प्रकाश, नारायण शर्मा, हरीश राय, अनुज ताम्रकार, बाला कश्यप, बलदेव यादव, विक्रांत रोहिणी, असलम खान, आयुष सोनी, हसन, यश शर्मा, उपेंद्र उइके, कलीराम मांझी, एवनपाल पैकरा, रामखिलावन राठौर, सुन्दर सिंह, दादूराम सोनवानी, नरेंद्र यादव, शपाल बड़ा, वीर साय कुजूर, मंगल एक्का, आकाश उरांव, महेश पाव, समरु बैगा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!