झमाझम खबरें

बिल्हा ग्राम पंचायत उमरिया :- तीन दिवसीय पंच कुण्डीय रूद्र हनुमंत मानस यज्ञ एवं मानस गान कुटी हनुमान मंदिर ग्राम पंचायत उमरिया बिल्हा द्वितीय वर्ष  जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की खास रिपोर्ट

बिल्हा ग्राम पंचायत उमरिया :- तीन दिवसीय पंच कुण्डीय रूद्र हनुमंत मानस यज्ञ एवं मानस गान कुटी हनुमान मंदिर ग्राम पंचायत उमरिया बिल्हा द्वितीय वर्ष

जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की खास रिपोर्ट

भक्ति और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम है कुटी उमरिया पर स्थित हनुमान जी का ये मंदिर हनुमान मंदिर

बिल्हा ग्राम पंचायत उमरिया प्रकृति की गोद में बसा बिल्हा शहर पर्यटन के नजरिए से भी बेहद खूबसूरत है.अगर आप कहीं घूमना चाहें तो उमरिया ग्राम देवकिरारी ताला शहर के बीच बसा एडवेंचर और प्राकृतिक नजारों से परिपूर्ण है राम भक्त हनुमान. इस मंदिर को कूटी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. जो कि भक्तों की आस्था का केंद्र है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग बिल्हा से 5 किलोमीटर की दूरी पर पड़ती है. प्रिया मानस प्रेमी बंधुओ अत्यंत हर्ष है कि परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भक्त शिरोमणि हनुमान लला की असीम कृपा से हमारे ग्राम उमरिया (बिल्हा )में तीन दिवसीय पंच कुंण्डीय रुद्र हनुमंत मानस यज्ञ एवं मानस गान में सादर आमंत्रित है मानस यज्ञ एवं मानस गान में सम्मिलित होकर समस्त ग्राम वासियों को कृतार्थ करें

Back to top button
error: Content is protected !!